China: 11 साल के मासूम ने 130 किलोमीटर तक चलाई साइकिल, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
Viral News: चीन में एक 11 सार के लड़के ने हैरान करने वाला काम किया है. इस मासूम ने अपनी मां की शिकायत करने के लिए 130 किमी का सफर साइकिल से पूरा कर किया है.
China: सोशल मीडिया पर चीन के एक लड़के की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. चीनी मीडिया के मुताबिक, एक ग्यारह साल के लड़के ने अपनी दादी से मिलने के लिए चौबीस घंटे तक साइकिल चलाई. दिलचस्प बात यह है कि इस लड़के ने अपनी मां की शिकायत करने के लिए ऐसा किया. चीनी लड़के ने चौबीस घंटे में 130 किमी का सफर साइकिल से पूरा कर सुर्खियां बटोरी हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह लड़का अपनी मां के साथ झगड़े के बाद परेशान था. इसके बाद उसने अपनी मां की शिकायत दादी से करने का प्लान बनाया. हालांकि इस 11 साल के लड़के के साथ परेशानी ये थी कि उसकी दादी उससे 130 किमी दूर रहती थी. इतनी दूरी होने के बाद भी लड़का घर से साइकिल से निकल गया.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे लगातार साइकिल चलाने के कारण लड़का थक गया, जिसके बाद वह रास्ते में आराम करने लगा. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने लड़के से पूछताछ की, जिस पर वह घबरा गया. तभी किसी ने लड़के के बारे में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंची. पुलिस लड़के को अपने साथ ले गई. अपने सफर को लेकर लड़के ने बताया कि कई जगह वह रास्ता भटक गया था, जिससे उसे अधिक समय लग गया. वह अपनी दादी के घर से महज एक घंटे की दूरी पर था.
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर लड़के की मां घबरा गई. बेटे के साथ झगड़े को लेकर मां ने बताया कि उसने दादी के यहां जाने की धमकी दी थी लेकिन मुझे लगा कि वह गुस्से में कह रहा है. दादी झेजियांग में रहती हैं जो हमारे यहां से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है.
कार से ले जाया गया पुलिस स्टेशन
बता दें कि लड़के को सड़क से उठाकर कार से पुलिस स्टेशन ले जाया गया क्योंकि ज्यादा थकावट के कारण वह चल नहीं पा रहा था. बाद में, शाम को, उसे उसके माता-पिता और दादी आकर ले गए. सोशल मीडिया पर यह लड़का चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मासूम के कारनामे पर लोग हैरानी जता रहे हैं.