Viral News: दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाले इंसान के रूप में अल्बर्ट आइंस्टीन या स्टीफन हॉकिंग को याद किया जाता है. लेकिन अब एक मेक्सिको की 11 वर्षीय एक लड़की ने आईक्यू के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इस मासूम ने 11 साल की उम्र में इंजीनियरिंग में मास्टर की पढ़ाई पूरी की है. जल्दी ही यह लड़की डिग्री हासिल कर लेगी. 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सिटी की रहने वाली 11 वर्षीय लड़की का नाम अधारा पेरेज़ सांचेज़ है. अधारा का आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी अधिक है. उसका आईक्यू स्कोर 162 बताया गया है, जो आइंस्टीन और हॉकिंग से अधिक है. अधारा आगे चलकर अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं. बताते चलें कि आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे महान वैज्ञान‍ि‍कों का आईक्यू लेवल 160 है.


नासा में काम करना चाहती है लड़की 


फ्रांसीसी पत्रिका मैरी क्लैरी की एक रिपोर्ट के अनुसार यह मैक्सिकन लड़की एक दिन नासा के साथ काम करना चाहती है. मौजूदा समय में अधारा मैक्सिकन स्पेस एजेंसी के साथ मिल कर युवा छात्रों में स्पेस रिसर्च और मैथ्स को बढ़ावा देने पर काम कर रही है.


ऑटिज्म से पीड़ित थी अधारा


अधारा जब तीन साल की थी तब उसके ऑटिज्म से पीड़ित होने का पता चला था. ये मानसिक विकास को बाधित करने वाली बीमारी है. इसके शिकार बच्चों में आपसी संवाद और सामाजिक मेलजोल बढ़ाने में दिक्कत होती है. 


एक इंटरव्यू में अधारा की मां ने बताया था कि उसके दोस्त उसकी इस बीमारी की वजह से उसे परेशान करते थे. इस बात से अधारा बहुत उदास रहा करती थी. इसके चलते उसने खुद को अपने में ही सीमित कर लिया. उसने अपना ध्यान पढ़ाई में लगाना शुरू कर दिया. उसने जल्दी ही अलजेब्रा पर पकड़ बना ली. इसके बाद अधारा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधारा ने पांच साल की उम्र में अपनी प्राथमिक स्कूल पूरा किया और एक साल बाद ही मिडिल और हाई स्कूल से ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की. मालूम हो कि आईक्यू टेस्ट में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं, इस टेस्ट में एडल्ट को 161 अंक और बच्चों को सबसे ज्यादा 162 अंक मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Viral News: खांसी से परेशान शख्स पहुंचा अस्पताल, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर भी रह गए हैरान