Corona UPDATE: चीन में जानलेवा वायरस से अबतक 132 की मौत, 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
कोरोना वायरस से पीड़ितों लोगों में से 1,239 की हालत गंभीर है और चीन में इसके 9,239 संभावित मामले सामने आए हैं.‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन-हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.
![Corona UPDATE: चीन में जानलेवा वायरस से अबतक 132 की मौत, 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि 132 Dead In China Due To Coronavirus, Nearly 6,000 Confirmed Infections Corona UPDATE: चीन में जानलेवा वायरस से अबतक 132 की मौत, 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/29114136/Cororna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे 25 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है. करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी.
कल 31 नए मामले सामने आए
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वायरस संक्रमण के 5,974 मामलों की पुष्टि हो गई और वायरस की वजह से होने वाले निमोनिया के 31 नए मामले मंगलवार तक सामने आए थे. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार अभी तक कुल 132 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं. उसने कहा कि मंगलवार तक हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के कारण 125 लोगों की मौत हो गई और 3,554 मामलों की पुष्टि हुई थी.
1239 लोगों की हालत गंभीर
एजेंसी ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ितों लोगों में से 1,239 की हालत गंभीर है और चीन में इसके 9,239 संभावित मामले सामने आए हैं.
विषाणुओं का एक बड़ा समूह है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: जब एक इंजेक्शन के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नर्सें दिखने लगीं हूर
7.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके से हिला क्यूबा, सुनामी का अलर्ट जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पेश किया मिडिल-ईस्ट प्लान, समाधान के लिए सुझाया ये रास्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)