वाशिंगटन: कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में एक दिन में 139 लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के आदेश दिए हैं. यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है.


सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें से 10 हजार मामले केवल एक दिन में सामने आए. कोविड-19 के आंकड़े इकट्ठे कर रही वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' ने यह जानकारी दी.


आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं के साथ सैनिटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम ज्यादा बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, "सीधी सी बात है कि अमेरिकी लोगों की परेशानी का फायदा हम किसी को नहीं उठाने देंगे."


अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे बुरा हाल न्यूयॉर्क में हुआ है जहां अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकारियों ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में ये मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


WHO ने दिया कोरोना वायरस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब, अभी पढ़ें

दक्षिण कोरिया: एक महिला की लापरवाही की वजह से 5000 से भी ज्यादा लोग हुए कोरोना संक्रमित