इस्तांबुल: सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिल स्टेट के जिहादियों की तरफ से किए गए हमले में तुर्की के 14 सैनिक मारे गए हैं और 33 घायल हो गए हैं. यह हमला तब हुआ जब सेना समर्थित विद्रोही अल बाब शहर को आतंकवादियों से मुक्त कराने का प्रयास कर रहे थे.


सीरिया में अगस्त से शुरू हुए तुर्की के अभियान में यह तुर्की सेना को एक दिन में हुआ सबसे बड़ा नुकसान है. तुर्की मीडिया ने सेना के बयान के हवाले से कहा है कि इसमें जिहादियों की तरफ से तीन आत्मघाती कार बम हमले भी शामिल हैं.