रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोई लड़की की बैटरी फटने से मौत, फॉरेंसिक ने की पुष्टि
अभी तक इस ब्रांड का खुलासा नहीं हो पाया है कि स्मार्टफोन किस कंपनी का था. फॉरेंसिक एक्सपर्ट का भी मामना है कि लड़की मौत फोन की बैट्री फटने के कारण ही हुई है.
![रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोई लड़की की बैटरी फटने से मौत, फॉरेंसिक ने की पुष्टि 14 Year old gild Died After Charging Mobile Phone Exploded as She Slept रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोई लड़की की बैटरी फटने से मौत, फॉरेंसिक ने की पुष्टि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/02173434/mobile.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोगों की आदत होती है कि रात में फोन का इस्तेमाल करने के बाद उसे चार्जिंग के लिए तकिए के नीचे या बिस्तर के पास लगा कर सो जाते हैं. आपको बता दें कि फोन चार्जिंग पर लगा कर सोने की ये आदत आपकी जान ले सकती है. कजाकिस्तान में 14 साल की लड़की के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कजाकिस्तान के बास्टोब गांव में अलुआ एसेटकी नाम लड़की ने में सोने से पहले अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया उस पर गाने सुनने के लिए अपने बिस्तर के पास रख लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह होने से पहले फोन की बैटरी फट गई और अलुआ एसेटकी अबज़ेलबेक की मौत हो गई.
न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक सुबह होने के बाद जब लड़की की मां उसे जगाने के लिए पहुंची तो वहां लड़की मरी हुई मिली. जानकारी के मुताबिक फोन की बैटरी के दौरान इतनी गरम हो गई थी कि उसमें धमाका हो गया. इस हादसे के चलते अलुआ एसेटकी अबज़ेलबेक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट का भी मानना है कि लड़की मौत फोन की बैट्री फटने के कारण ही हुई है. अभी तक इस ब्रांड का खुलासा नहीं हो पाया है कि स्मार्टफोन किस कंपनी का था.
अलुआ एसेटकी अबज़ेलबेक मौत से उसके दोस्त और रिश्तेदार बेहद परेशान और भावुक हैं. अलुआ के सबसे करीबी दोस्त 15 साल के अयाज़ान दोलशेवा ने उसके लिए फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी है. अपनी फेसबुक पोस्ट में अयाज़ान दोलशेवा ने लिखा, ''तुम सबसे अच्छी थी. हम बचपन से एक साथ थे. अब तुम्हारे बिना जीना मेरे लिए बहुत कठिन होगा. मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है. तुमने मुझे हमेशा के लिए छोड़ दिया है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)