पाकिस्तान: तेल टैंकर में आग लगने से धमाका- 148 लोगों की मौत , 70 से ज्यादा जख्मी
![पाकिस्तान: तेल टैंकर में आग लगने से धमाका- 148 लोगों की मौत , 70 से ज्यादा जख्मी 148 People Killed After Oil Truck Catches Fire In Pakistan पाकिस्तान: तेल टैंकर में आग लगने से धमाका- 148 लोगों की मौत , 70 से ज्यादा जख्मी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/25113328/fire-300x240.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लाहौर/नईदिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. बहावलपुर शहर में एक टैंकर के पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना भयानक था कि जिसकी चपेट में आकर 148 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. एक बचावकर्मी ने बताया कि रविवार सुबह टैंकर पलटने के बाद, बड़ी संख्या में लोग टैंकर से निकल रहे पेट्रोल को लेने इकट्ठा हो गए. इसी बीच टैंकर आग की चपेट में आ गया और टैंकर में विस्फोट हो गया.
पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जियो' के अनुसार, 'अधिकांश पीड़ित बहावलपुर शहर के अहमदपुर शरकिया इलाके के राजमार्ग के आसपास रहने वाले हैं' घयालों को बहावलपुर विक्टोरिया अस्पताल और आसपास के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कई घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. 'डॉन' के मुताबिक, आग की लपटें फैलने के तुरंत बाद ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू हो गया.
टैंकर में विस्फोट होने के कारण आसपास खड़ी 6 कारें और 12 मोटरसाइकिल भी बुरी तरह जलकर खाक हो गए. सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने बचाव कार्यों में नागरिक प्रशासन की सहायता करने का निर्देश सेना को दिया है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ.
पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पंजाब प्रांत की सरकार को घायलों को सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बहवालपुर के अहमदपुर शरकिया में तेल टैंकर के पलट जाने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुख जताया है"
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)