गलत रनवे की वजह से ईरान में सेना का कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, 15 की मौत
देश की समाचार एजेंसियां ‘तस्नीम’ ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था. ‘आईआरआईबी’ ने कहा कि अल्बोर्ज़ प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया.
तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक कार्गो प्लेम क्रैश हो गया. इस विमान में करीब 10 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने इसे सेना का विमान बताते हुए कहा कि विमान में 16 लोग सवार थे और केवल एक विमान इंजीनियर ही बच पाया है.
ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफ़रज़ादेह ने सरकारी प्रसारक ‘आईआरआईबी’ से कहा, ‘‘मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया.’’ ‘आईआरआईबी’ ने शुरुआत में कहा था कि विमान में 10 लोग सवार थे.
घटना से जुड़ा बताया जा रहा एक वीडियो
Video shows the immediate aftermath of plane crash near #Iran's Karaj pic.twitter.com/nHNChTPHOw
— Press TV (@PressTV) January 14, 2019
देश की समाचार एजेंसियां ‘तस्नीम’ ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था. ‘आईआरआईबी’ ने कहा कि अल्बोर्ज़ प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया. फुटेज में वन क्षेत्र में विमान जलता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी देखें
सुपर 6: सुबह की सबसे बड़ी खबरें