Bomb Blast In Afghanistan: अफगानिस्तान के समांगन (Samangan) के एबक (Aybak) शहर में बुधवार (30 नवंबर) को बम धमाका हुआ है. जहदिया (Jahdia) मदरसे में दोपहर की नमाज के बाद हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) के टोलो न्यूज़ ने एक प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से ये रिपोर्ट दी है.
तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए. अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मृतकों में ज्यादातर युवा
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 200 किमी उत्तर में एबक में एक डॉक्टर ने कहा कि हताहतों में ज्यादातर युवा थे. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "ये सभी बच्चे और आम लोग हैं." वहीं तालिबान का कहना है कि पिछले साल देश पर कब्जा करने के बाद से उसका ध्यान युद्धग्रस्त देश की सुरक्षा पर है.
काबुल में भी एक कार में हुआ था विस्फोट
इससे पहले बीती 21 नवंबर को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार में विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा था कि कार में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं है. साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट के पीछे कौन था.
पिछले साल अगस्त में तालिबान (Taliban) के सत्ता में लौटने के बाद से नागरिकों को निशाना बनाकर दर्जनों विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से अधिकांश का दावा आईएसआईएल (आईएसआईएस) ने किया है.
ये भी पढ़ें-