सोमालिया में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत, वहां पहुंचने ही वाले थे प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल
सोमालिया के शहर गलकायो में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमले में 15 लोग मारे गए. यह घटना देश के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले हुई. सोमालिया के अल-शबाब जिहादी विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
मोगादिशूः सोमालिया के मध्य शहर गलकायो में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्टेडियम पर हमला किया, जिसमें 15 लोग मारे गए. यह घटना देश के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले हुई.
गलकायो के एक पुलिस अधिकारी अली हसन ने कहा कि विस्फोट स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर हुआ. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय खबरों के मुताबिक, विस्फोट में मारे गए लोगों में सोमाली सेना के कुछ उच्च रैंक वाले सदस्य भी शामिल हैं. सोमालिया के अल-शबाब जिहादी विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अल-शबाब ने पहले भी किए हैं हमले सोमालिया में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा रहा चरमपंथी संगठन ‘अल शबाब’ प्राय: इस तरह के हमलों को पहले भी अंजाम देता रहा है. चरमपंथी समूह को कई साल पहले मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था, लेकिन वह सुरक्षा चौकियों, होटलों और समुद्र किनारे इस तरह के बड़े हमलों को अंजाम देता रहता है. अल शबाब ने 2017 में भी मोगादिशु में एक भीषण ट्रक बम विस्फोट किया था जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे.
मोगादिशु में पिछले साल दिसंबर में ही सुरक्षा जांच चौकी पर एक ट्रक बम विस्फोट में 73 से ज्यादा लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे. इनमें से ज्यादातर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के छात्र थे जो अपनी कक्षाओं के लिए निकले थे.
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की जनगणना योजना को चुनौती को अपरिपक्व करार दिया अमेरिका ने मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी, ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी