Iran Terrorist Attack: ईरान के शिराज (Shiraz) शहर में हुए आतंकी हमले में पंद्रह लोगों की मौत हुई है. अल अरबिया ने राज्य मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि बंदूकधारियों ने बुधवार (26 अक्टूबर) को ईरान के शिराज शहर में शिया मुसलमानों के एक पवित्र स्थल में उपासकों पर गोलियां चलाईं. इस हमले में 15 लोगों की जान गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन हथियारबंद लोग ईरान के दक्षिणी शहर शिराज में स्थित तीर्थ स्थल में बुधवार शाम को दाखिल हुए थे और गोलीबारी शुरू कर दी. दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. तसनीम समाचार एजेंसी ने कहा कि हमलावर "तकफ़ीरी" (सुन्नी चरमपंथियों का एक संदर्भ) थे. जिन्होंने देश में जारी अशांति का लाभ उठाकर हमले को अंजाम दिया. 


ईरान में जारी है प्रदर्शन


दरअसल, 22 वर्षीय ईरानी महिला महसा अमिनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने ईरान को झकझोर कर रख दिया है. ईरान की सरकार की धार्मिक नैतिकता पुलिस ने अमिनी को सरकारी मानकों के अनुसार हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था. महसा अमिनी के अंतिम संस्कार पर देश में गुस्सा भड़क गया था और तेजी से व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें युवतियों ने नेतृत्व करते हुए, अपने स्कार्फ जला दिए थे. 


अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत


अधिकार समूहों के अनुसार, 200 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और हजारों को गिरफ्तार किया गया है. दुनिया भर के लोग महसा अमिनी के समर्थन में उतरे हैं और ईरानी सरकार की आलोचना की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरानी सुरक्षा बलों ने बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं. जिन्होंने महसा अमिनी (Mahsa Amini) के गृहनगर में उनकी मृत्यु के 40 दिन बाद हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया. 


ये भी पढ़ें- 


Russia Ukraine War: बैलेस्टिक मिसाइल के साथ रूस की न्यूक्लियर एक्सरसाइज, राष्ट्रपति पुतिन ने खुद रखी नजर