यूक्रेन-रूस युद्ध को आज 28 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन ने आंकड़ा जारी कर बताया है कि अब तक उसने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसने अब तक रूस के 15600 सैनिकों को मार गिराया है. जबकि 1008 हथियारबंद वाहनों, 4 जहाज, 47 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स, 101 एयरक्राफ्ट, 124 हेलिकॉप्टर्स, 517 टैंक, 42 यूएवी और 15 विशेष उपकरणों को तबाह कर दिया है.
इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता Dmitry Peskov ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर रूस के सामने अस्तित्व का खतरा खड़ा होगा तो वह सिर्फ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.
रूसी सेना ने कीव के ओबोलोन में गोलाबारी की है जिसके तहत दो इमारतों और एक ट्रक में आग लग गई. आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. मारियुपोल में भी हालात चिंताजनक हैं.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बचाव प्रयासों के बीच ये बम फेंके गए. यह शहर लगभग एक महीने पहले रूस का हमला शुरू होने के बाद से लगातार गोलाबारी का सामना कर रहा है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक स्थानीय अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस रणनीतिक शहर में 200,000 से अधिक लोग फंसे हुए हैं.
22 मार्च को मारियुपोल से 1,200 से अधिक निवासियों को निकाला गया. उपप्रधान मंत्री इरिना वीरेशचुक के अनुसार, 15 बसों की मदद से रूसी सेना द्वारा घेराबंदी वाले मारियुपोल बंदरगाह से लोगों को सुरक्षित ज़ापोरिज्जिया पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें