सऊदी अरब में कोरोना वायरस ने अब शाही महल पर भी दस्तक दे दी है. माना जा रहा है कि शाही परिवार के 150 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. एक अमेरिकी अखबार ने शाही परिवार के करीबी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है.
शाही महल में कोरोना वायरस की दस्तक
अखबार के मुताबिक सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 500 बेड तैयार करने का आदेश जारी किया है. जहां शाही परिवार के सदस्यों का मुल्क के सबसे बेहतर अस्पताल में इलाज किया जा सके. मुल्क के अति विशिष्ट लोगों के लिए तैयार रहने का अलर्ट मैसेज है. किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल ने अलर्ट मैसेज मंगलवार की रात वरिष्ठ डॉक्टरों को भेजा. अलर्ट मैसेज में मरीजों के पहुंचने की तादाद के बारे में नहीं बताया गया है. मगर सभी पुराने मरीजों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने को कहा गया है. ये भी बताया जा रहा है कि रियाद के गवर्नर प्रिंस फैसल इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं.
बादशाह ने खुद को अलग-थलग किया
महामारी की आशंका के मद्देनजर बादशाह सलमान ने जेद्दा के नजदीक खुद को महल में अलग-थलग कर लिया है. जबकि युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने अपने कई मंत्रियों को दूर दराज जगह पर चले जाने को कहा है. सऊदी अरब में कोरोना वायरस के कारण 41 मौत के साथ ही 2932 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई है. मुल्क की राजधानी रियाद समेत कई बड़े शहरों में 24 घंटे का कर्फ्यू लागू है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस्लाम के पवित्र स्थलों को बंद कर दिया गया है. मंगलवार को बादशाह सलमान ने अस्थायी रूप से कैदियों को छोड़े जाने का आदेश दिया. ये कैदी कर्ज अदा ना करने के कारण जेल की सजा काट रहे थे.
लॉकडाउन के बीच विद्यार्थियों ने की पूर्व अध्यापकों की मदद, पहुंचाया खाना और दवा