Highway Accident: पड़ोसी देश चीन के लिए शनिवार का दिन मनहूस साबित हुआ. यहां हाईवे पर एक साथ लगभग 50 वाहन आपस में टकरा गए जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना मध्य चीन के एक हाईवे पर हुई. इसके अलावा स्थानीय मीडिया ने एक फुटेज जारी की है जिसमें जलते हुए ट्रक और टूटी हुई कारें दिख रही हैं.
कई वाहनों की एक-दूसरे से टक्कर स्थानीय समय के अनुसार कल शाम करीब पांच बजे हुई. पुलिस ने कहा कि एक एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटनाओं में कुछ वाहनों में आग लग गई. हुनान प्रांत के चांगशखा शहर में शुचांग-ग्वांगझू राजमार्ग पर शनिवार शाम दस मिनट में 49 वाहन आपस में टकरा गए. रिपोर्ट में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया है, दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए.
क्या कहना है पुलिस का?
सभी घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है, उनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. सड़क यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा,“लगभग 10 मिनट के भीतर पांच यातायात दुर्घटनाएं हुईं, एक दुर्घटना जिसमें सात वाहन शामिल थे उसमें सात लोग मारे गए थे. बाकी तीन दुर्घटनाएं क्रमशः 11, 10 और 9 वाहनों से जुड़ी थीं, जिनमें से प्रत्येक में तीन मौतें हुईं. एक अन्य दुर्घटना, जिसमें 12 वाहन शामिल थे, में कोई हताहत नहीं हुआ. इन दुर्घटनाओं में 66 लोग घायल हुए हैं.”
फिलहाल हाईवे के उस हिस्से पर सड़क यातायात फिर से शुरू हो गया है जहां दुर्घटना हुई थी. आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटना से निपटने के लिए एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है. मामले की जांच और उसके बाद के घटनाक्रम का निपटारा अभी चल रहा है.