Al Sinniyah Island: दुबई के पास मिला 1600 साल पुराना 'मोतियों का शहर', चौथी शताब्दी की जानकारी आई सामने
Al Sinniyah Island: यूएई के पुरातत्वविदों ने एक ऐसे शहर की खोज की है, जहां से 1600 साल पुरानी बस्तियों के अवशेष मिले हैं. इस नए शहर को मोतियों का शहर कहा जा रहा है.
Al Sinniyah Island: संयुक्त अरब अमीरात के पुरातत्वविदों ने अपने ही देश में एक प्राचीन शहर की खोज की है. यह शहर दुबई से करीब 42 मील दूर उत्तर-पूर्व में अल सिन्नियाह द्वीप पर मिला है. इस नई खोज के बाद क्षेत्र के प्रारंभिक इतिहास के बारे में पता चला है. इस जगह को पर्लिंग सिटी यानी मोतियों का शहर कहा जा रहा है. अल सिन्नियाह द्वीप पर्यटकों के लिए लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रहा है. पुरातत्वविद अब इस स्थान के बारे में अहम जानकारी मिलने की बात कह रहे हैं. ऑर्कियोलॉजिस्ट का मानना है कि अल सिन्नियाह द्वीप पर जो बस्तियों के खंडहर और अवशेष मिले हैं, वे चौथी शताब्दी के आसपास के हैं, ये कम से कम 1600 साल पुराने हैं.
अमेरिकन अखबार मियामी हेराल्ड के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने बताया कि इस जगह से कई बड़े जार मिले हैं, जिन्हें मेसोपोटामिया से आयात किया गया था. दो जगहों पर आरामी शिलालेख भी मिले हैं, इन्हें पहली से चौथी शताब्दी के बीच का बताया जा रहा है. पुरातत्वविदों का मानना है कि अल सिन्नियाह द्वीप पर मिले खंडहर तवाम के खोए हुए शहर हो सकते हैं.
क्यों कहा जा रहा मोतियों का शहर
अल सिन्नियाह द्वीप पर मिले अवेशेषों के आधार पर वैज्ञानिक इसे पर्लिंग सिटी कह रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पर्लिंग का मतलब समुद्र में गोता लगाने की प्रथा से है. ऐसे लोग जो मोती और अन्य समुद्री जीवों को खोजने के लिए पानी में गोता लगाते रहे हों. यह हजारों वर्षों से यहां कि संस्कृति का प्रतीक है. माना ये जा रहा है कि इस प्राचीन शहर के लोग समुद्र पर निर्भर रहे होंगे, इसलिए इसे पर्लिंग सिटी कहा जा रहा है.
द्वीप पर चार साल से चल रही है खुदाई
प्राचीन शहर की खुदाई के बाद जो चित्र सामने आए हैं, उनमें तटरेखा के पास स्थित पत्थर की दीवारो की श्रृंखला दिख रही है. ऊपर से देखने पर लगता है कि यहां पर कई आयताकार कमरे बना रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि द्वीप पर पिछले चार साल से खुदाई चल रही है. अभी तक कई अहम जानकारी सामने आई है, आगे भी खुदाई और रिसर्च का काम जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताई 'तीन तलाक की परेशानी', पति ने दे दी मौत की सजा