वॉशिंगटन: अमेरिकी नेतृत्व में इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले अलायंस फोर्स ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों और उनके परिवारों को ले जाने वाली 17 बसों का काफिला सीरिया के रेगिस्तान में फंसा हुआ है.


अलायंस फोर्स ने एक बयान जारी करके कहा कि वह एक उपाय की खोज रही है ताकि काफिले में शामिल महिलाओं और बच्चों को और कष्टों से बचाया जा सके. इसमें कहा गया है कि गठबंधन सेना ने काफिले पर हमला नहीं किया है.


इसमें कहा गया है कि उसने काफिले को इराक सीमा तक पहुंचाने में मदद करने वाले आईएस के लड़ाकों और वाहनों पर हमला किया है. इसमें एक टैंक और अन्य सशस्त्र वाहन शामिल है.


अलायंस फोर्स ने कहा कि उसके अधिकारियों ने सीरिया की सरकार को संदेश देने के लिए रूसी समकक्षों से संपर्क किया है. सीरियाई सरकार इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिमी सीरिया से इराक़ी सीमा के नजदीकी क्षेत्र में काफिले को पहुंचाने में मदद की कोशिश कर रही थी.