Portugal: पुर्तगाल के समुद्री तट पर एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है. दरअसल, अल्गार्वे समुद्र तट पर पैडल सर्फिंग करते वक्त एक लड़की हादसे का शिकार हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हवा के तेज बहाव में वह बहती चली गई. लेकिन चमत्कारिक ढंग से हादसे के 22 घंटे बाद पुर्तगाल के तट से 48 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में जहाज कर्मियों द्वारा उसे बचाया गया.


द मेट्रो की एक रिपोर्ट अनुसार, 17 साल की एरिका विसेंट पिछले हफ्ते अटलांटिक महासागर में खुद की जान बचाने के लिए अपने बोर्ड से चिपकी हुई थी, तभी हवा के तेज झोके ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. 17 वर्षीय लड़की तब समुद्र तट के किनारे पैडलिंग कर रही थी. उसे हवा के बहाव के बारे में अंदाजा नहीं था, जिससे वह हादसे का शिकार हो गई. लोगों की आंखों के सामने से एरिका बहती चली गई. एरिका को बचाने के लिए लोगों ने प्रयास किया, तट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी एरिका को रोकना चाहा. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 


22 घंटे बची जान 


एरिका विसेंट को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली. लोगों ने यह मान लिया कि लड़की अब हादसे का शिकार हो गई. इस घटना को 22 घंटे ही हुए थे कि खबर मिली कि एक लड़की को तट से 48 किमी दूर जहाज कर्मियों ने बचाया है. 


खबर मिलते ही मौके पर पुर्तगाल वायुसेना के जवान तुरंत पहुंचे. इसके बाद एरिका विसेंट को हेलीकॉप्टर से आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत स्थिर है. लड़की का इलाज अब भी जारी है. अस्पताल के निदेशक होरासियो गुएरेरो ने कहा कि वह ठीक है, स्थिर है. हम उसे बचाने में सफल होंगे.


ये भी पढ़ें: Watch: पति के साथ हवा में कलाबाजी दिखा रही थी महिला, हाथ फिसला, नीचे गिरते ही चली गई जान