(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Champagne in Baltic Sea: समुद्र में डूबी मिली 171 साल पुरानी शराब, कीमत इतनी की सुरक्षा में लगाई गई पुलिस
Champagne in Baltic Sea: समुद्री गोताखोरों को बाल्टिक सागर में खजाने से लदी जहाज मिली है, जिसपर लग्जरी शराब की 100 के करीब बंद बोतलें भी मिली है. शराब साल 1850 के करीब की बताई जा रही है.
Champagne in Baltic Sea: बाल्टिक सागर में गोताखोरों के हाथ खजाना लगा है. 171 साल से डूबे जहाज को गोताखोरों ने खोज निकाला है, जिसपर शैंपन की बोतल लदी हुई है. यह जहाज 19वीं सदी की बताई जा रही है. स्वीडन के तट पर खोज करने वाले पोलिश गोताखोरों ने बताया कि लंबे समय से यह जहाज समुद्र में डूबी हुई है, जिसपर लग्जरी शराब लदी हुई है. मलबे की खोज करने वाली टीम ने बताया कि जहाज पर शैंपेन की बोतलें, मिनरल वाटर और चीनी मिट्टी के बर्तन मिले हैं. खोज करने वाली फर्म की वेबासाइट के मुताबिक, बाल्टिक सागर में खोज करने वाले सबसे सक्रिय गोताखोरों में से वह एक है और अभी तक हजारों मलबों की तस्वीरें ले चुके हैं.
खोज करने वाली टीम के लीडर टोमाज स्टैचुरा ने बताया कि हालिया खोजों में से यह सबसे अलग खोज है. स्टैचुरा ने बताया कि वे 40 सालों से गोता लगा रहे हैं, अक्सर उन्हें एक या दो बोतलें मिलती हैं, लेकिन इस जहाज पर उन्हें करीब 100 बोतलें मिली हैं. उन्होंने बताया कि इतना ज्यादा माल उन्होंने कभी भी समुद्र में नहीं खोजा है. इस खोज को उन्होंने एक संयोग बताया है.
जहाज पर लदा माल पूरी तरह सुरक्षित
स्टैचुरा ने बताया कि उनकी टीम नई जगहों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान उनके हाथ ये मलबा लग गया. उन्होंने बताया कि उनकी टीम को उम्मीद नहीं थी कि इस जहाज पर बेशकीमती चीजें होंगी, इसके लिए वे गोता लगाने के लिए झिझक भी रहे थे, लेकिन टीम के कुछ सदस्य गोता लगाने के लिए तैयार हो गए और उनके हाथ इतनी बेशकीमती चीजें लग गई. उन्होंने बताया कि आज भी जहाज पर लदा मलबा पूरी तरह सुरक्षित है और पर भारी मात्रा में सामान लदा हुआ है.
समुद्र में मिला पानी भी बेशकीमती
टीम लीडर ने अपनी पोस्ट में बताया कि जहाज पर इतनी ज्यादा मात्रा में सामान लदा है कि इसका आकलन करना मुश्किल हो रहा है. स्टैचुरा ने बताया कि गोताखोर शैंपेन पाने के बाद काफी उत्साहित थे, लेकिन बोतलों में जो पानी मिला है, वह भी बेशकीमती है. यह पानी मध्य जर्मनी के एक खनिज झरने का है. 800 सालों से इस पानी को दुनियाभर में भेजा जा रहा है.
1850 में बनी शराब मिली
टीम के वीडियोग्राफर मारेक काकाज ने बताया कि मिट्टी की बोतलों पर जर्मन ब्रांड 'सेल्टर्स' का नाम दर्ज है. यह कंपनी आज भी उत्पादन करती है. वेबसाइट के मुताबिक जहाज पर मिले माल की कीमत इतनी अधिक है कि इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस लगाई गई है. जहाज पर जो शैंपेन मिला है वह 1850-1867 के बीच बनाई गई थी. जिस बोतल में लग्जरी शराब को पैक किया गया है, वह कंपनी आज भी मौजूद है, अधिक जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Mexican Drug Smuggler : अमेरिका ने रखा था 125 करोड़ रुपये का इनाम, आखिकार पकड़ा गया ड्रग माफिया एल चैपो का बेटा