चीन: 'कराओके बार' में आग लगने से 18 की मौत, जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका
पुलिस ने अपने बयान में आग लगने के स्थल की जानकारी नहीं दी लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी ‘ शिन्हुआ ’ ने बताया कि आग केटीवी हाउस या कराओके लाउंज में लगी. चीन में अक्सर ऐसी जानलेवा आग लगती रहती है, क्योंकि यहां सुरक्षा नियमों की व्यापक रूप से अवहेलना की जाती है.
बीजिंग: दक्षिणी चीन स्थित एक 'कराओके बार' में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हुए हैं. आशंका है कि किसी ने जानबूझकर आग लगायी है. पुलिस और सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गुआंगदोंग प्रांत के किनग्यूआन शहर में तीन मंजिला इमारत में आग आधी रात के बाद लगी. स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे से पहले उस पर काबू पा लिया गया था.
किनग्यूआन जन सुरक्षा विभाग ने वायबो (सोशल मीडिया साइट) अकाउंट पर बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग वहां लगाई गई थी. उसने कहा, ‘‘जन सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी जांच तेज कर रहा है.’’ पुलिस ने अपने बयान में आग लगने के स्थल की जानकारी नहीं दी लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी ‘ शिन्हुआ ’ ने बताया कि आग केटीवी हाउस या कराओके लाउंज में लगी. चीन में अक्सर ऐसी जानलेवा आग लगती रहती है, क्योंकि यहां सुरक्षा नियमों की व्यापक रूप से अवहेलना की जाती है.
ये भी पढ़ें
चीन दौरे पर सुषमा का पाकिस्तान पर हमला
कनाडा: किराए की वैन से 10 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतारा, 15 घायल
केट ने दिया बेटे को जन्म, देखें...ब्रिटिश शाही परिवार के नन्हे राजकुमार की तस्वीरें
बारबरा बुश की मृत्यु के बाद अब अस्पताल में भर्ती हुए जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश
बच्चा पोशी: अफगानिस्तान का वो रिवाज जिसने 18 साल की सितारा को 10 साल से ज़्यादा से बनाए रखा लड़का