चीन के एक कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने की वजह से 18 मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचुआन जिले स्थित दियाओशुइदोंग कोयला खदान में शुक्रवार शाम पांच बजे हुई.


हादसे के कारणों की हो रही जांच


 शिन्हुआ के मुताबिक कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों सहित बचाव कर्मी खदान के उस हिस्से में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां मजदूर फंसे हुए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.


2013 में भी जहरीली हाइड्रोजन सल्फाइड का हुआ था रिसाव


वहीं  स्थानीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान से वर्ष 1975 में खनन शुरू हुआ था और वर्ष 1998 में इसे निजी हाथों में दे दिया गया. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,20,000 टन कोयला है. शिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2013 में भी इसी खदान में जहरीली हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव हुआ था जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें


विश्व मृदा दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व मृदा दिवस और कब से हुई मनाने की शुरूआत


दुनिया में कोरोना से सवा 15 लाख संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 6.66 लाख केस, 12 हजार ने गंवाई जान