(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजब-गजब: 18 किलो का सांप कार के डैशबोर्ड में फंसा, तस्वीरें वायरल
सांप के कार के डैशबोर्ड में फंसे होने वाली तस्वीर स्टैनली काउंटी एनिमल प्रोटेक्टिव सर्विसेज के फेसबुक पेज पर शेयर की गई है.
सांप को जंगल में तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी कार के डैशबोर्ड में सांप को देखा है. आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है. यह बात अमेरिका के कैरोलिना की है, जहां पालतू बोआ कॉन्स्ट्रिक्टर सांप कार के डैशबोर्ड में मिला है. यह जानकारी डब्लूएक्सआईआई ने दी है.
सांप के कार के डैशबोर्ड में फंसे होने वाली तस्वीर स्टैनली काउंटी एनिमल प्रोटेक्टिव सर्विसेज के फेसबुक पेज पर शेयर की गई है.
बताया गया है कि स्टैनली काउंटी एनिमल प्रोटेक्टिव सर्विसेज को इस बात की सूचना मिली की सांप कार के डैशबोर्ड में फंसा हुआ है. जिसके बाद वह घटनास्थल पर गए और सांप को कार के डैशबोर्ड से निकाला. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उस सांप का वजन पूछा रहा है तो कोई यह सवाल कर रहा है कि कैसे सांप को बाहर निकाला गया.
हालांकि सांप को डैशबोर्ड से निकालने में कार को कुछ नुकसान भी हुआ है. बताया गया है कि सांप अपने कंटेनर से निकलकर डैशबोर्ड में चला गया था. दरअसल यह एक पालतू सांप था जिसकी लंबाई 8.5 फीट बताई जा रही है. वहीं जहां तक इसे वजन का सवाल है तो इसका वजन 18 kg बताया जा रहा है.