Flood in China: चीन के उत्तरी शहर शीआन के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 16 लापता हैं.


चीनी राज्य मीडिया ने शनिवार (12 अगस्त) को कहा कि शीआन के सिटी सेंटर से दो घंटे दक्षिण में एक संकरी घाटी में स्थित वेइज़िपिंग गांव में अचानक बाढ़ आ गई जिसमें 16 लोग लापता हो गए. जिसके बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव कार्य शनिवार (12 अगस्त) सुबह भी जारी रहा. 


गांव वालों को करना पड़ रहा है परिशानियों का सामना
राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि स्थानीय इलाकों में थोड़े समय के लिए हुई भारी बारिश से 11 अगस्त को 18:00 बजे अचानक पहाड़ी बाढ़ और भूस्खलन हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक निरीक्षण से पता चला है कि गांव में दो घर बह गए हैं और सड़क, पुल और बिजली आपूर्ति सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. सीसीटीवी के मुताबिक भूस्खलन में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया है. 


आपातकालीन प्रबंधन ने जारी की चेतावनी
शहर में आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने शनिवार को चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में क्षेत्र में भारी तूफान के कई दौर देखने को मिलेंगे. बयान में कहा गया है कि लगातार बारिश के साथ पहाड़ और मिट्टी और भी ज्यादा गिली हो जाएगी जिससे पहाड़ी बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं होने की संभावना बनी रहेगी. 


बता दें कि चीन को हाल के हफ्तों में घातक बाढ़ और ऐतिहासिक बारिश का सामना करना पड़ा है. देश के उत्तरी हिस्से में तूफान से मरने वालों की संख्या शुक्रवार (11 अगस्त) को कम से कम 78 तक पहुंच गई है. 


इससे पहले भी चीन में जुलाई महीने के अंत में बीजिंग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश शुरू हुई थी जो करीब 40 घंटों तक चली. भारी बारिश के कारण राजधानी ​बीजिंग में सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगी थी. ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के चलते 20 लोगों की मौत हो थी जबकि 19 लोग लापता थे.


यह भी पढ़ें- पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले जज के घर से मिला हथियारों का जखीरा