Russia: दो हफ्तों से भूखी थीं 20 बिल्लियां, मालकिन की मौत पर उसके शव को ही खा गईं, ऐसे खुला मामला
Russia: महिला एक बिल्ली ब्रीडर थी जिसने 20 विशाल मेन कून वंशावली (Maine Coon Pedigree) बिल्लियों को अपने घर में रखा था. लिस को उसका आंशिक रूप से खाया हुआ शरीर भूखी बिल्लियों से घिरा हुआ मिला.
Russia: रूस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के शव को उसकी ही 20 बिल्लियों (cats) ने खा लिया और दो सप्ताह तक पुलिस को इसका पता नहीं चला. एक संबंधित सहकर्मी का फोन आने पर पुलिस को उस महिला के आंशिक रूप से खाए गए अवशेषों का पता चला.
न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) के मुताबिक महिला एक बिल्ली ब्रीडर थी जिसने 20 विशाल मेन कून वंशावली (Maine Coon Pedigree) बिल्लियों को अपने घर में रखा था. उसके घर के अंदर, पुलिस को उसका आंशिक रूप से खाया हुआ शरीर भूखी बिल्लियों से घिरा हुआ मिला.
करीब दो हफ्ते पहले मर चुकी थी महिला
पुलिस ने सड़ चुके अवशेषों की जांच के आधार पर कहा कि महिला करीब दो सप्ताह पहले मर चुकी थी. महिला का शव पुलिस को रूस के रोस्तोव क्षेत्र के बटायस्क की एक प्रॉप्टी में मिला.
एक एनिमल रेस्क्यू एक्सपर्ट (जिसने महिला की कुछ बिल्लियों की देखभाल की) ने कहा, "बिल्लियों को दो सप्ताह के लिए अकेला छोड़ दिया गया था, खाना नहीं था." उन्होंने कहा, "यह समझा जा सकता है, कि उन्होंने वही खाया जो वहां था.”
वहीं कुछ स्वस्थ बिल्लियों को केवल 29 पाउंड के बदले नए मालिकों को सौंप दिया गया है. हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ज्ञात नहीं है, कि क्या बिल्लियों के नए मालिकों को यह बताया गया कि बिल्लियों ने मानव मांस को चखा है.
बड़े आकार की होती हैं मेन कून बिल्लियों
मेन कून बिल्लियों को उनके बड़े आकार के लिए जाना जाता है और इनका मूल स्थान अमेरिकी राज्य मैने (Maine) में माना जाता है. यह एक बेहद लोकप्रिय वंशावली बिल्ली नस्ल है जो वर्तमान में विश्व पालतू बिल्ली लोकप्रियता सूची (World Pet Cat Popularity List) में नंबर तीन स्लॉट पर काबिज है. यह आमतौर पर अपनी निष्क्रिय प्रकृति के लिए जाना जाती हैं इन्हें अक्सर "जेंटल जाइंट (Gentle Giant)" के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: