Canada Punjabi Student Death News: कनाडा के एडमोंटन में शुक्रवार (06 दिसंबर, 2024) को एक अपार्टमेंट में 20 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, कनाडाई पुलिस ने शनिवार (07 दिसंबर, 2024) को बताया कि दो आरोपियों इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है.
हर्षदीप सिंह एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. शुक्रवार (6 दिसंबर) को लगभग 12:30 बजे एक फ्लैट के अंदर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के कथित सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग 20 वर्षीय छात्र को परेशान करते और सीढ़ियों से नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक ने उसे पीछे से गोली मार दी. हर्षदीप को गोली मारने के तुरंत बाद तीनों संदिग्ध वहां से फरार हो गए.
एडमोंटन पुलिस ने क्या कहा?
एडमोंटन पुलिस ने कहा कि आपातकालीन सेवा ईएमएस ने घटना को संज्ञान में लिया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के बयान में कहा गया है, "इन्वेस्टिगेटर्स को नहीं लगता है कि सिंह की मौत में कोई शामिल था. हालांकि गिरफ्तारी के दौरान वहां से एक हथियार बरामद किया गया था. शव का पोस्टमार्टम सोमवार 9 दिसंबर 2024 को किया जाएगा."
सरनिया में भी हो चुका है भारतीय छात्र की हत्या
हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह घटना ओंटारियो के सरनिया शहर में 22 वर्षीय भारतीय छात्र गुरसिस सिंह की चाकू घोंपकर हत्या के कुछ ही दिनों बाद हुई है. सरनिया पुलिस ने बताया कि पीड़ित गुरसिस सिंह लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर पर दूसरे दर्जे की हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित और कथित आरोपी एक ही कमरे में रहते थे,जिनका रसोई में मारपीट हो गया था. इस झगड़े के बाद आरोपी ने कथित तौर पर सिंह पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.