Libya Storm: लीबिया में समुद्री तूफान डैनियल ने मचाई तबाही, तटीय शहर में बाढ़, 2000 से ज्यादा की मौतों की आशंका
Libya Storm Daniel: शक्तिशाली तूफान डैनियल के चलते पूर्वी लीबिया के तटीय शहरों में हालात भयावह हो गए हैं. डर्ना शहर में आई बाढ़ ने आवासीय इलाकों को बहा दिया है.
![Libya Storm: लीबिया में समुद्री तूफान डैनियल ने मचाई तबाही, तटीय शहर में बाढ़, 2000 से ज्यादा की मौतों की आशंका 2000 feard dead in libya after storm Daniel flood hits derna disaster prime minister Osama Hamad said Libya Storm: लीबिया में समुद्री तूफान डैनियल ने मचाई तबाही, तटीय शहर में बाढ़, 2000 से ज्यादा की मौतों की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/5489b0883c67520965812e2661727a041694449945341637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Storm Daniel Hits Libya: भूमध्यसागर में उठे तूफान डैनियल के चलते आई बाढ़ ने लीबिया में जमकर तबाही मचाई है. देश के पूर्वी तट पर बसे शहर डर्ना में 2000 लोगों के मारे जाने की आशंका है. समाचार एजेंसी एपी ने पूर्वी लीबिया में गठित सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा हमद के हवा से ये जानकारी दी है.
सोमवार को अल-मसर टेलीविजन स्टेशन के साथ फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने कहा कि पूर्वी शहर डर्ना मेंले 2,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि हजारों अन्य लापता बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ ने डर्ना में पूरे इलाके को बहा दिया है. सरकार ने डर्ना को आपदा क्षेत्र घोषित किया है.
इसके पहले पूर्वी लीबिया सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने सोमवार को सऊदी के सैटेलाइट चैनल अल-अरबिया से एक फोन इंटरव्यू में 27 लोगों की मौत की पुष्टि की थी. अब्दुलजलील ने कहा कि इसमें डर्ना शहर शामिल नहीं है, क्योंकि दोपहर तक वहां स्थिति स्पष्ट नहीं थी.
दो बांध टूटने से शहर में घुसी तबाही
अल जजीरा ने डर्ना के स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया है कि शहर में मौजूद दो बांध टूट गए हैं. डर्ना शहर पहाड़ों से घिरा हुआ है. कुछ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि बांध टूटने से 330 लाख क्यूबिक मीटर पानी शहर के अंदर घुस गया, जिसने तबाही मचा दी.
सोशल मीडिया पर डर्ना में तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर फुटेज में दिखाया गया है कि लोग अपने वाहनों की छतों पर फंसे हुए हैं. तूफान डैनियल ने रविवार और सोमवार को बेनगाजी, सुसा, बायदा, अल-मर्ज और डर्ना शहरों में असर दिखाया है.
डर्ना में तबाही का मंजर
तूफान डैनियल ने रविवार और सोमवार को बेनगाजी, सुसा, बायदा, अल-मर्ज और डर्ना शहरों में असर दिखाया है. डर्ना के अलावा पूर्वी शहर बायदा में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है. उत्तरी पूर्वी लीबिया के शहर सुसा में 7 लागों की मौत हुई है. शहाट्ट और उमर अल-मोख्तार शहरों में सात अन्य लोगों के मारे जाने की खबर है.
यह भी पढ़ें
G20 Summit Delhi: जी20 में भारत की सफलता का चीन भी हुआ कायल, नई दिल्ली घोषणापत्र पर क्या कुछ बोला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)