(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral News: 2000 साल पुरानी डरावनी ममी की नसों में है खून, इस रहस्य ने दुनिया को चौंकाया
China Mummy Lady Of Dai: चीन में मिली 2000 साल पुरानी ममी को देख वैज्ञानिक भी हैरान हैं. इस ममी की खासियत यह है कि वर्षों बाद भी मृत महिला के अंग अब भी सही सलामत हैं.
China News: दुनियाभर से ममी को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलती रहती हैं लेकिन चीन की जिस ममी की बात हम कर रहे हैं उसे देख वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. दरअसल, यह ममी 2000 साल पुरानी है लेकिन अब भी शरीर के लगभग सभी अंग सही सलामत हैं. यह ममी चीन की एक महिला की है. ऐसा दावा किया जा रहा है. चीनी महिला का नाम 'द लेडी ऑफ दई' या शिन झुई बताया गया है.
चीनी मीडिया के अनुसार, इस महिला की मौत 178 से 145 ईसा पूर्व के बीच हुई थी. हालांकि, वैज्ञानिकों को हैरानी साल 1971 में हुई, जब दुर्घटनावश इस महिला की कब्र की खोज हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने पाया कि मृत महिला के अंग सही सलामत हैं. महिला की आंखें भी जुड़ी हुई थी. उसकी नसों में अभी खून बना हुआ था.
अब तक की सबसे सुरक्षित ममी
कब्र के पास रखी चीजों को देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि मृत महिला बेहद ही संपन्न परिवार की रही होगी. यह अब तक की सबसे सुरक्षित ममी बताई जा रही है. हैरान करने वाली ममी को देख वैज्ञानिकों ने रिसर्च करने का प्लान बनाया, जिसके बाद उन्होंने पाया कि मृत महिला के पेट और आंतों में तरबूज के बीज है. ऐसे में उन्होंने अनुमान लगाया कि मौत से ठीक पहले महिला ने तरबूज खाया होगा. हालांकि, वैज्ञानिकों के लिए अब भी यह रिसर्च का विषय बना हुआ है कि 2 हजार साल बाद भी महिला का शव सुरक्षित कैसे है. वैज्ञानिक इस रहस्य को सुलझाने के लिए अब भी काम कर रहे हैं.
मिस्र में मिली थी सबसे पुरानी ममी
इससे पहले मिस्र में सबसे पुरानी ममी की खोज का दावा किया जा चुका है. यहां पुरातत्व विशेषज्ञों के मुताबिक, 4300 साल पुरानी ममी की खोज हुई थी. वैज्ञानिकों का दावा था कि दुनिया की सबसे पुरानी ममी एक पुरुष की है. हालांकि, मिस्र में वर्षों पुरानी ममी का मिलना नया नहीं है. आए दिन यहां से इस तरह की खबरें आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Flight Viral Video: तो इस वजह से शख्स ने खोल दिया हवा में विमान का दरवाजा... पुलिस को बताई असल वजह