अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी ने की फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल
बाद में बंदूकधारी को गोली मार दी गई लेकिन इससे पहले ही वो पांच लोगों को निशाना बना चुका था और फायरिंग में 21 लोग घायल हो चुके थे.
ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास में एक व्यक्ति ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना ओडेसा और उसके पास के मिडलैंड इलाके की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर का पीछा किया और सिनर्जी थिएटर में उसे गोली मार दी. पुलिस ने हमलावर की पहचान तथा उसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गोलीबारी की यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम तीन बजे की है.
स्थानीय मीडिया ने ओडेसा पुलिस विभाग के प्रमुख माइकल गेरके के हवाले से बताया कि हमलावर की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी और जब यातायात पुलिस के अधिकारियों ने उसे रोका तो उसने अधिकारी पर गोलियां चलाई और इसके बाद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि हमलावर अपनी कार छोड़ कर भाग गया और उसने अमेरिकी डाक सेवा के एक वाहन पर कब्जा कर लिया और उसी पर से गोलियां चलाता रहा. गेरके ने बताया कि इस घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए और 21 लोग घायल हो गए
मिडलैंड पुलिस विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा,‘इस वक्त कोई सक्रिय हमलावर नहीं है. सभी एजेंसियां संदिग्धों के बारे में पता लगा रही हैं. गोलीबारी के दौरान अधिकारियों ने लोगों से सड़कों से हट जाने और बेहद सावधानी बरतने की अपील की. ’टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने इस घटना को मूर्खतापूर्ण और कायराना बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने उन्हें घटना की जानकारी दी है. ट्रंप ने ट्वीट किया,‘एफबीआई और कानून लागू करने वाली एजेंसियां पूरी तरह लगी हुईं हैं.’
Just briefed by Attorney General Barr about the shootings in Texas. FBI and Law Enforcement is fully engaged. More to follow.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 31, 2019
ये भी पढ़ें
आज से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू, नियम तोड़े तो 500 से 25 हजार रुपये तक भरना पड़ेगा जुर्माना
लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन, खाना-पीना भी कम हुआ