ब्रिटेन के मैनचेस्टर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 21 साल की लड़की ने अपने एग डोनेट किए हैं ताकि उसके गे पिता और उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को औलाद का सुख मिल सके. सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह हकीकत में हुआ है. इस मामले को पूरा जानने-समझने के बाद ही रिश्तों की उलझी ये कहानी आपको गहराई से समझ आ पाएगी. हम आपकी उलझने दूर करेंगे. बस, आप पढ़ते जाएं.
सैफरन के पिता गे डैड हैं
दरअसल सैफरन के पिता बैरी-ड्रेविट ब्रिटेन के पहले गे डैड यानी समलैंगिक पिता हैं. बैरी और उनके मंगेतर स्कॉट हचिसन ने इसी साल सितंबर महीने में अपनी पहली बेटी का स्वागत किया है. इस बच्ची का जन्म सरोगेसी से हुआ था. स्कॉट बायसेक्सुअल हैं और पहले वह सैफरन को डेट करते थे. लेकिन अब वह सैफरन के पिता के साथ रिश्ते में हैं.
एक और बच्चा चाहते थे
फिलहाल अपने पहले बच्चे के साथ बैरी और स्कॉट मैनचेस्टर में रह रहे हैं. बैरी और स्कॉट के मुताबिक वह एक और बच्चे के पैरेंट बनना चाहते हैं. इस इच्छा को लेकर उन्होंने सैफरन से बात की तो उसने अपने एग डोनेट करने के लिए सहमति दे दी.
सैफरन भी है सरोगेट चाइल्ड
गौरतलब है कि सैफरन भी एक सरोगेट चाइल्ड है. उसका जन्म तब हुआ था जब उसके गे पिता बैरी अपने पुराने पार्टनर टोनी के साथ रिलेशनशिप में थे. वहीं पिता और एक्स ब्वॉयफ्रेंड के लिए अपने एग डोनेट करने वाली सैफरन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं वैलेन्टिना से बहुत प्यार करती हूं. और मैं एग डोनेट करना चाहती हूं ताकि डैडी और स्कॉट का एक और बच्चा जन्म ले सके. मुझे नहीं लगता कि ये विचार बहुत पसंद आएगा, क्योंकि वह बच्चे के बायोलॉजिकल ग्रैंड पेरेंट यानी दादा होंगे और स्कॉट बच्चे का बायोलॉजिकल पिता होगा, लेकिन मैं उनकी सच में मदद करना चाहती हूं. मैने इनके लिए पहले ही अपने एग फ्रीज करवा दिए हैं, अब बस डैजी और स्कॉट को एक शब्द कहना है.”
ये भी पढ़ें
पत्नी से मामूली नोकझोंक, पति दिल से ऐसे टूटा कि चलते-चलते घर से दूर, बहुत दूर 400KM दूर निकल गया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वकील रूडी गिलियानी कोरोना वायरस से संक्रमित