वड़ोदरा/कराची: पाकिस्तान ने ‘सद्भावनावश’ 218 मछुआरों को रिहा कर दिया लेकिन इनमें से एक मछुआरे की रिहाई से पहले ही कराची जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
गुजरात मछुआरा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेलजीभाई मसानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जीवा भगवान (37) का नाम गुरुवार को रिहा होने वाले 219 मछुआरों की सूची में शामिल था. वह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के खान गांव का रहने वाला था.
मसानी ने बताया कि कल दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
उधर कराची की मलीर जेल के अधीक्षक हसन सहतो ने बताया कि गृह मंत्रालय ने सद्भावनावश मछुआरों की रिहाई के आदेश दिए जिसका पालन किया गया.
गुरुवार को रिहा हुए 218 मछुआरों सहित पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘‘तनावपूर्ण रिश्तों’’ के बावजूद बीते दस दिन में 439 मछुआरों को अपनी जेलों से रिहा किया है.