(Source: Poll of Polls)
22 दिसंबर को होता है सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात, जानिए इससे जुड़ी हर खास बात
आज से उत्तरी गोलार्ध में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है और ये सर्दी का मौसम 20 मार्च 2020 में खत्म होगा. इसी मौके पर गूगल ने एक खास क्यूट सा डूडल बनाया है.
नई दिल्ली: आज से उत्तरी गोलार्ध में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है और ये सर्दी का मौसम 20 मार्च 2020 में खत्म होगा. इसी मौके पर गूगल ने एक खास क्यूट सा डूडल बनाया है. इस डूडल पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही काफी कुछ जानकारी आपके सामने आ जाएगी. चलिए हम भी आपको इस मौके पर कुछ खास बताते हैं.
अगर आपने ये डूडल देखा है तो इसमें पृथ्वी को साथ साथ एक आईसमैन भी दिखाया गया है जो विंटर सीजन का प्रतीक है. यानि गूगल उत्तरी गोलार्ध की ठंड को सेलिब्रेट कर रहा है. आपको बता दें कि 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होते हैं.
IPL 2020 की तारीख देख परेशान हुईं फ्रेंचाइजी, जानिए आखिर क्या है ये पूरा मामला
आज के दिन सूरज की दूरी पृथ्वी से बहुत अधिक होती है. इस पूरे विंटर सीजन में पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव सूर्य से दूर होता है जबकि दक्षिणी गोलार्ध को काफी रौशनी मिलती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस वक्त पृथ्वी अपने घूर्णन के अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है.
बच्चों के लिए टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली बने सांता क्लॉज, साथ में खूब की मस्ती
आपको बता दें कि उत्तरी गोलार्ध पृथ्वी का आधा हिस्सा है. भूमध्य रेखा से ऊपर के हिस्से को उत्तरी गोलार्ध कहा जाता है जबकि भूमध्य रेखा से नीचे के हिस्से को दक्षिणी गोलार्ध कहा जाता है. उत्तरी गोलार्ध में जमीन अधिक है और जलवायु में भी काफी विविधता है.
22 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति भी कहा जाता है. विज्ञान की भाषा में इसे दक्षिणायन भी कहा जाता है. रात इसमें करीब 16 घंटे की होती है जबकि दिन करीब 8 घंटे ही रहता है. इस दौरान उत्तरी ध्रुव पर रात हो जाती है जबकि दक्षिणी ध्रुव पर सूर्य चमकता रहता है.