न्यूयॉर्क: सकते में डालने वाले मामले में गूगल का एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर इसके न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में मृत पाया गया है. स्कॉट क्रुल्शिक नाम के इस इंजीनियर की उम्र महज़ 22 साल थी. स्कॉट को कंपीन के चौकीदार ने छठे फ्लोर पर उसके डेस्क पर अचेत अवस्था में पाया. उसके ऊपर सीपीआर करके उसे सचेत अवस्था में लाने की कोशिश की गई लेकिन ये प्रयास असफल रहा जिसके बाद उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया.


डेली मेल में छपी एक ख़बर के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया की मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया, वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को किसी अपराध की आशंका नहीं है. मृतक का किसी लंबी बीमारी का भी इतिहास नहीं रहा और ना ही किसी से बैर की जानकारी सामने आई है. शहर चिकित्सा परीक्षक का ऑफ़िस मौत का आधिकारिक कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम करेगा.


स्कॉट न्यूयॉर्क के साराटोगा स्प्रिंग्स से थे और मैनहट्टन के पश्चिमी गांव में रहते थे. पिट्सबर्ग में कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी में स्कूलिंग करने वाले स्कॉट ने अगस्त में गूगल में काम करना शुरू किया था. ये जनकारी उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर मौजूद है.


ये भी देखें


पंचनामा: धर्मसभा के मंच से केंद्र सरकार को चेतावनी,मंदिर जल्द बनाएं वरना गद्दी गंवाएं