Rocket Booster Falls In The Pacific: 23 टन के चीनी रॉकेट का मलबा प्रशांत महासागर में गिर गया है. यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस कमांड (US Space Command) ने ट्वीट के माध्यम से दी. मलबे के गिरने से पहले कई देशों में हाई अलर्ट था. अगर ये आफत पृथ्वी के किसी शहर से टकराती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं अब से थोड़ी देर पहले अमेरिकी स्पेस कमांड ने बताया कि अंतरिक्ष से आ रहा खतरा टल गया है और 23 टन का बूस्टर प्रशांत महासागर में डूब गया है.
अंतरिक्ष में भी खलनायक बना चीन
धरती पर विस्तारवाद का विलेन अब अंतरिक्ष में भी खलनायक बन चुका है. स्पेस में चीन के बेलगाम अभियान ने फिर एक बार बड़ी परेशानी खड़ी कर दी थी. चीन का एक रॉकेट पृथ्वी की तरफ आ रहा था और चौंकाने वाली बात ये है कि इस रॉकेट पर चीन का कोई कंट्रोल नहीं था. दरअसल, चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन से 31 अक्टूबर को लॉन्च हुए रॉकेट CZ5B का एक बड़ा हिस्सा टूट गया. रॉकेट के वायुमंडल में क्रैश होकर जलने की उम्मीद थी, लेकिन इसके कुछ टुकड़े जमीन पर गिर सकते थे.
वजन 23 टन और ऊंचाई 59 फीट
बताया गया कि यह रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का कोर बूस्टर है. इसका वजन 23 टन और ऊंचाई 59 फीट है. अगर ये रॉकेट किसी शहर पर गिरा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. एक्सपर्ट्स का मानना था कि इस रॉकेट के टुकड़े भारत, अमेरिका, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गिर सकते थे. स्पेन ने तो एहतियातन अपने एयरपोर्ट बंद कर दिए थे.
अब इसी बीच खबर आई कि चीन के रॉकेट का मलबा प्रशांत महासागर में गिर गया है. अमेरिकी स्पेस कमांड ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की. ये भी कहा कि प्रशांत महासागर में सटीक तौर पर मलबा कहां गिरा है, इसकी जानकारी भी जल्द साझा कर दी जाएगी.
'चीन ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया है'
हालांकि, चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने शुक्रवार को इस धारणा को खारिज कर दिया कि लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेटों का चीन का संचालन कुछ भी असामान्य दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि चीन ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास के अनुसार बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में गतिविधियों को अंजाम दिया है - एक रॉकेट के अंतिम चरण का पुन: प्रवेश एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास है." बता दें कि 2022 की जुलाई में भी चीन का एक रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस पृथ्वी पर आकर गिरा था.तब ड्रैगन के इस रॉकेट का मलबा मलेशिया और इसके आस पास के देशों में आकर गिरा था.
ये भी पढ़ें- Twitter ब्लू टिक पर वसूली से लेकर कर्मचारियों की छंटनी तक... पिछले एक हफ्ते में एलन मस्क ने मचाया हड़कंप