तेहरान: बंदूकधारियों ने यहां अहवाज शहर में शनिवार को ईरानी सैन्य परेड पर गोलीबारी की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस हमले में अबतक करीब 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान, इराक के साथ 1980-88 युद्ध की शुरुआत की वर्षगांठ मना रहा है, जिसके लिए देश में कई जगहों पर परेड का आयोजन किया जा रहा है. इसी दौरान एक परेड पर यह हमला हुआ.

समाचार एजेंसी फार्स ने कहा कि हमला सुबह नौ बजे शुरू हुआ. माना जा रहा है कि घटना में चार बंदूकधारी शामिल हैं. हमलावरों ने परेड के समीप एक पार्क से गोली चलाई और वे सेना की वर्दी पहने हुए थे.

एजेंसी ने कहा कि हमलावरों ने नागरिकों पर गोली चलाई और पोडियम पर मौजूद सैन्य अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया. हमला करीब दस मिनट तक चला. कई रिपोर्टों में बताया गया है कि सेना के नौ सदस्य मारे गए हैं और एक बच्चा घायल हुआ है. किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बड़ी खबरें देखें-


यह भी पढ़ें-

राफेल विवाद: एक बयान और देश की सियासत में भूचाल, पिछले कुछ घंटों की वो कहानी जो सबको झकझोर रही है

फिर शुरू हो सकता है राम मंदिर आंदोलनः VHP ने 5 अक्टूबर को 36 संतों की बैठक बुलाई

कांग्रेसियों के पोस्टर में दिखा राहुल गांधी का शिव भक्त रूप, सभाओं में लगेंगे बम-बम भोले के नारे