हैती विद्रोहियों के ड्रोन हमले के दौरान जहाज पर 25 भारतीय क्रू मेंबर्स थे सवार, लाल सागर में हुआ था हमला
Red Sea Indian Oil Ship Attack: इजरायल हमास जंग की आंच भारत तक पहुंच गई है. हैती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे एक जहाज पर हमला कर दिया.
![हैती विद्रोहियों के ड्रोन हमले के दौरान जहाज पर 25 भारतीय क्रू मेंबर्स थे सवार, लाल सागर में हुआ था हमला 25 Indian Crew were onboard on MV Saibaba Ship attacked by Houthi Rebels in red Sea हैती विद्रोहियों के ड्रोन हमले के दौरान जहाज पर 25 भारतीय क्रू मेंबर्स थे सवार, लाल सागर में हुआ था हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/c23abae9551279982820a208e1817c161703396891252843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oil Ship Attack: लाल सागर में भारतीय तेल टैंकर जहाज पर हैती विद्रोहियों के हमले के बाद भारतीय नौसेना ने बयान दिया है. भारतीय नौसेना ने कहा है कि एमवी साईबाबा ऑयल शिप पर 25 भारतीय क्रू सवार हैं, जिस पर लाल सागर में हैती विद्रोहियों के ड्रोन से हमला किया गया. नौसेना ने बताया कि क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. इस हमले में दो क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) टैंकर को नुकसान पहुंचा है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
A Gabbon-flagged vessel MV Saibaba has also suffered a drone attack in the Red Sea. It has 25 Indian crew members on board who are safe. It is not an Indian-flagged vessel. More details are awaited: Indian Navy officials pic.twitter.com/nWG3h3CTP1
— ANI (@ANI) December 24, 2023
अमेरिकी नौसेना ने दी जानकारी
हमले की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने दी थी. सेंट्रल कमांड ने बताया था कि शनिवार को यमन के हैती विद्रोहियों ने एक ऑयल शिप पर ड्रोन से हमला कर दिया. सेंट्रल कमांड ने एक्स पर लिखा, "भारतीय झंडे और गैबोन के मालिकाना हक वाले कच्चे तेल के टैंकर एमवी साईबाबा ने जानकारी दी है कि जहाज पर ड्रोन हमला हुआ है."
On December 23 two Houthi anti-ship ballistic missiles were fired into international shipping lanes in the Southern Red Sea from Houthi controlled areas of Yemen. No ships reported being impacted by the ballistic missiles.
— U.S. Central Command (@CENTCOM) December 24, 2023
Between 3 and 8 p.m. (Sanaa time), the USS LABOON (DDG… pic.twitter.com/jcBisbXBaS
ये भी पढ़ें:
Watch: चीन में डॉक्टर बना जल्लाद! ऑपरेशन के दौरान 82 साल की महिला मरीज को मारा मुक्का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)