28,000 डॉलर के लिए थाईलैंड में 250 कपल ने वेडिंग ड्रेस में लगाई दौड़
थाईलैंड की वार्षिक रनिंग ऑफ द ब्राइड्स दौड़ में 250 जोड़ों ने शनिवार को भाग लिया. यह रेस बैंकॉक शहर के एक पार्क में आयोजित की गई. इस रेस को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.
नई दिल्ली. जल्द ही शादी के बंधंन में बंधने वाले 250 कपल ने शनिवार को बैंकॉक में आयोजित वार्षिक रनिंग ऑफ द ब्राइड्स कार्यक्रम में भाग लिया. इस रेस में जीतने वाले जोड़े को 28,000 डॉलर इनामी पुरस्कार राशि रखी गई थी. इस इवेंट की तैयारी आयोजकों ने बेहद शानदार की थी. इस रेस को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे. रेस के दौरान महिलाओं के लिए गाउन और दूल्हे के लिए एक सूट ड्रेस कोड था. इस रेस को सिराडा थमवाना और उनके मंगेतर, सिचाईचाई प्रोंगोंगिन ने 2.5 मील की दौड़ लगाकर जीता, जो कि बैंकॉक के एक पार्क में आयोजित की गई थी.
रेस जीतने के बाद 29 साल की सिराडा थमवाना ने कहा कि वह रेस के दौरान काफी थक गई थीं, लेकिन मैंने अपने मंगेतर, सिचाईचाई प्रोंगोंगिन से कहा कि वह हार मानने वाली नहीं हैं. इस कपल वेडिंग पैकेज में एक गाउन और दूल्हे के लिए सूट, शादी के बैंड, थाई रिसॉर्ट द्वीप पर एक हनीमून और मालदीव की यात्रा शामिल है. हर वर्ष आयोजित होने वाली इस रेस का मकसद ये है कि कपल वेडिंग पैकेज जीतकर अपनी अपनी शादी को यादगार बना सके और अपनी मर्जी के मुताबिक पैसा खर्च कर सकें.
250 couples race in Thailand’s 'Running of the Brides' https://t.co/W6F8fGN6xk pic.twitter.com/xYAZZSvNfW
— China News 中国新闻网 (@Echinanews) March 27, 2017
दुबले पतले चोरों के गैंग ने म्यूजियम से उठाए 7800 करोड़ के आभूषण, जर्मनी पुलिस हुई परेशान
रेस की खास बात यह है कि लड़की के थक जाने पर लड़का उसे अपने कंधे पर बैठाकर दौड़ लगाता है. पिछले वर्ष इस आयोजन में करीब 100 जोड़ों ने हिस्सा लिया था. हर साल शादी करने वाले कपल इस रेस का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इवेंट के एक अधिकारी ने कहा कि इस रेस को कराने के लिए वह काफी लंबे समय से तैयारी करते हैं.
SBI की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बार-बार कमाएं रिटर्न
म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो पहले जान लें ये काम की बातें, फायदे में रहेंगे