26/11 Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले में बचे बेबी मोशे के चाचा ने कहा- वापस भारत जाना चाहता है
26/11 Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले में मां-बाप को खो चुके और जिंदा बचे बेबी मोशे के चाचा ने कहा है कि वह अब वापस भारत जाना चाहता है. वो कहता है-वहीं उसका घर है.
![26/11 Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले में बचे बेबी मोशे के चाचा ने कहा- वापस भारत जाना चाहता है 26/11 Terror Attack Mumbai terror attack survivor Baby Moshe uncle said he wants to go back to India 26/11 Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले में बचे बेबी मोशे के चाचा ने कहा- वापस भारत जाना चाहता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/ab788be2e4b984f8e94c8d01e10c807d1669389535716502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
26/11 Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला बच्चा मोशे के चाचा मोशे हॉल्जबर्ग ने कहा है कि अच्छाई और दया की रोशनी ही आतंक के अंधेरे का जवाब है. उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए 26/11आतंकी हमले के अब 14 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन हॉल्जबर्ग परिवार प्यार और दया के अपने मिशन के जरिए कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है. बेबी मोशे 26 नवंबर, 2008 को आतंकी हमले के समय दो साल का था और उसे उनकी भारतीय आया सैंड्रा सैमुअल ने बचाया था.
उन्होंने बताया कि मुंबई के नरीमन हाउस में यहूदी केंद्र चबाड हाउस में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में मोशे के पिता गैवरिएल हॉल्जबर्ग और मां रिवका सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. उस हमले में मोशे जिंदा बच गया था और आज वह बड़ा हो गया है.
अब 16 साल का हो गया है बेबी मोशे
मुंबई में हुई भीषण त्रासदी के बीच जीवन के प्रतीक के रूप में देखा जाने वाला बालक मोशे अब 16 साल का हो गया है और इजराइली शहर औफला के एक स्कूल में पढ़ रहा है. वह अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ रहता है. मोशे के चाचा मोशे हॉल्जबर्ग अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए पीटीआई से बातचीत की. उन्होंने उस समय को याद किया जब वे बालक मोशे के साथ नरीमन हाउस और कोलाबा बाजार में रहते थे.
उन्होंने कहा, 'हम उसे (मोशे को) एकता के प्रतीक के तौर पर देखते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उसे अपने माता-पिता के मिशन को आगे बढ़ाने की शक्ति दे.' हॉल्जबर्ग मोशे के पिता के छोटे भाई हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के कई वर्ष हो चुके हैं और दुर्भाग्य से उसके बाद भी कई और त्रासदी हुईं. अभी दो दिन पहले ही यरूशलम में आतंकी हमला हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि अच्छाई और दया का प्रकाश ही आतंक के अंधेरे का जवाब है.’’
भारत जाना चाहता है मोशे
हॉल्जबर्ग ने कहा, 'मोशे के लिए, भारत घर है. कोई भी आतंकी हमला उसे उसके घर से बाहर नहीं भगा सकता. नरीमन हाउस उसका घर है, मुंबई उसका शहर है और भारत उसका देश है.' मोशे ने कहा है कि वह आने वाले समय में वापस जाना चाहता है और जो काम उसके माता-पिता ने शुरू किया था, उसे वह आगे बढ़ाना चाहता है.
यह भी पढ़ें: रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ की कार्रवाई से भड़का पुतिन का कुख्यात सरदार, EU को भेजा खून से लथपथ हथौड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)