26/11 के 10 साल: ट्रंप ने कहा- हम न्याय की तलाश कर रहे भारत के लोगों के साथ खड़े हैं
अपने ताज़ा ट्वीट में विश्व शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि 26/11 हमलों से जुड़ी न्याय की मांग पर अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है.
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: एक समय पाकिस्तान के सबसे बड़े सहयोगी रहे अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति ने भारत पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर अपना मज़बूत समर्थन जाताया है. अपने ताज़ा ट्वीट में विश्व शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि 26/11 हमलों से जुड़ी न्याय की मांग पर अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है.
ट्रंप लिखते हैं, "मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर भारत के लोगों की न्याय की तलाश के साथ अमेरिका खड़ा है." उन्होंने आगे लिखा कि हमले में 166 लोग मारे गए थे जिनमें छह अमेरिकी भी शामिल थे. ट्रंप ने लिखा है कि हम आंतकियों को कभी जीतने तो क्या जीतने के करीब भी नहीं आने देंगे.
On the ten-year anniversary of the Mumbai terror attack, the U.S. stands with the people of India in their quest for justice. The attack killed 166 innocents, including six Americans. We will never let terrorists win, or even come close to winning!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2018
कभी ना रुकने वाले शहर मुंबई को 10 साल पहले हुए आतंकी हमले ने कैद कर लिया था. 10 साल बाद मुंबई पहले जैसी ही है लेकिन उसके जख्म हरे हैं क्योंकि हमले के 10 साल बाद भी मास्टर माइंड हाफिज सईद और जकीउर्रहमान लखवी आज भी पाकिस्तान में खुले घुम रहे हैं.
26/11 की बरसी पर अमेरिका का एक और बड़ा बयान
मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर ट्रंप के बयान से पर अमेरिका की तरफ से एक औप बड़ा बयान आया. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ''हमले के दोषियों का अब तक न पकड़ा जाना अपनों को खोने वालों का अपमान है. सभी देशों और खासकर पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के तहत वो इस हमले के दोषियों को सजा दिलवाए.''
On behalf of the government of the United States of America & all Americans, I express my solidarity with the people of India & the city of Mumbai on the 10th anniversary of the Mumbai terrorist attack: US Secretary of State Mike Pompeo pic.twitter.com/3i9iLLCSPj
— ANI (@ANI) November 26, 2018
मुंबई आतंकी हमले के गुनहगारों पर अमेरिका ने बढ़ाया इनाम भी बढ़ा दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने एलान किया, ''26/11 हमले की साजिश से जुड़े हाफिज सईद, जकीउर्रहमान लखवी को पकड़वाने पर 50 लाख डॉलर यानी करीब 35 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.''
ये भी देखें
26/11 की दसवीं बरसी पर मुंबई में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि