नाइजर के दक्षिण-पूर्व में जिहादी संगठन बोको हराम के हमले में कम से कम 28 लोगों के मारे जाने की खबर है. नाइजर की सरकार ने सोमवार को बताया कि हमलावरों ने टाउमोर के बाजार और घरों में आग लगा दी और फिर भागने की कोशिश करने वाले हर शख्स पर गोली चलाने लगे. हमला शनिवार रात शुरू हुआ और रविवार तक चला.


सरकार ने की 72 घंटे के शोक की घोषणा


 डिफ्फा के गवर्नर इस्सा लेमाइन ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सैकड़ों घर नष्ट हो गए और कई लोगों की जान गई है.उन्होंने कहा, ‘‘ लोग परेशान हैं.... झाड़ियों और आसपास के गांवों में छुपे हैं.’’ इस हमले से आहत नाइजर की सरकार ने 72 घंटे के शोक की घोषणा की है.


संयुक्त राष्ट्र ने हमले की कड़ी निंदा की


 संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. न्यूयॉर्क में उनके प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, गुतारेस ने इस जघन्य हमले पर खेद जताया, जिसने डिफ्फा क्षेत्र में नगरपालिका और क्षेत्रीय चुनाव की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को बाधित कर दिया. बता दें कि नाइजर में रविवार को 220 से अधिक नगर पालिकाओं में स्थानीय चुनाव हुए थे.


ये भी पढ़ें


सऊदी अरब: सेना प्रमुख ने किया डिफेंस एकेडमी का दौरा, सेना ने कहा- दोनों देशों के सैन्य संबंध मजबूत होंगे


ऑस्ट्रेलियाई अखबार का दावा- दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने लगाई सेंध