पाकिस्तान: ट्रेन-बस की टक्कर में 29 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर पाकिस्तानी सिख श्रद्धालु
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण 29 लोगों की जान चली गई. मृतकों में अधिकतर सिख श्रद्धालु थे.
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण 29 लोगों की जान चली गई. मृतकों में अधिकतर सिख श्रद्धालु थे. अधिकारियों ने बताया कि कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी. बस में सिख श्रद्धालु सवार थे.
यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे.
रेलवे ने संभागीय इंजीनियर को किया निलंबित
हाशमी ने बताया, ‘‘बस सिख श्रद्धालुओं को फर्रूकाबाद में गुरुद्वारा सच्चा सौदा ले जा रही थी. श्रद्धालु पेशावर से ननकाना साहिब आए थे. ननकाना साहिब में रूकने के बाद वे पेशावर जा रहे थे. ननकाना साहिब की सीमा तक उन्हें ईटीपीबी की सुरक्षा दी गई थी’’
रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. रेलवे ने कहा है कि एक संभागीय इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया और मामले में जांच शुरू की गई है.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक जताया
रेल मंत्री शेख राशिद ने अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक प्रकट किया और घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने को कहा है.
Deeply saddened at the accident this afternoon at a railway crossing near Sheikhupura which resulted in the death of atleast 20 people, mainly Sikh pilgrims returning from Nankana Sahib. Have directed that proper medical care be provided to the injured.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 3, 2020
यह भी पढ़ें.
नेपाल में सत्तारूढ़ NCP में दरार के बीच पार्टी प्रमुख प्रचंड ने की राष्ट्रपति से मुलाकात