Us Shooting: अमेरिका में हमलावरों ने 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तरी लुइसियाना के श्रेवेपोर्ट शहर को निशाना बनाया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य लोग घायल हो गए. सीएनएन से जुड़े टेलीविजन स्टेशन केएसएलए ने श्रेवेपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग वाहनों के साथ पहुंचे थे. वाहनों को इन लोगों ने गलत जगह पार्क कर दिया, जिससे पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेवेपोर्ट पुलिस लेफ्टिनेंट वान रे ने केएसएलए से बातचीत के दौरान बताया कि यहां पहुंचना और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को प्राप्त करना एक चुनौतीपूर्ण काम था. उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए अपनी कारें भीड़ से पहले ही पार्क करनी पड़ी.
तीन लोगों की मौत
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को दो शव मिले और तीसरे पीड़ित ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर स्थानीय पार्षद ने बताया है कि यह एक ब्लॉक पार्टी थी, जो हर साल चार जुलाई को आयोजित की जाती है. जश्न चल ही रहा था तभी गोलीबारी की घटना हुई.
कुल तीन जगह हुईं गोलीबारी
गौरतलब है कि अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस से पहले तीन अलग-अलग शहरों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई. जिसमें कुल 10 लोगों की मौत हुई है और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि चार जुलाई की छुट्टियों से पहले फिलाडेल्फिया, बाल्टीमोर और फोर्ट वर्थ में सामूहिक गोलीबारी में दस लोग मारे गए और 38 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : चीन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कमजोर पर होने पर पाकिस्तान के लिए चल सकता है चाल?