स्कूल बंद करवाने के लिए तीन स्टूडेंट्स ने नकली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ
किर्सगार्टन स्कूल के 3 स्टूडेंट ने स्कूल में फेक कोविड रिपोर्ट स्कूल बंक मारने के मकसद से पेश की. जिसके चलते 10 दिन तक स्कूल को क्वारंटाइन किया गया.
![स्कूल बंद करवाने के लिए तीन स्टूडेंट्स ने नकली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ 3 students show fake kovid positive report in school, prank due to school bunk, what happened then स्कूल बंद करवाने के लिए तीन स्टूडेंट्स ने नकली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/09154459/empty-class.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ज्यूरिख के स्विस शहर बेसल में एक स्कूल के छात्रों का प्रैंक करना उन्हीं पर भारी पड़ सकता है. दरअसल किर्सगार्टन हाई स्कूल के तीन छात्रों ने स्कूल बंक मारने के लिए एक प्रैंक किया और स्विट्जरलैंड के कोविड 19 ट्रेसिंग ऐप के जरिए अपनी फेक कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट बना ली और स्कूल में एसएमएस के जरिए उसे भेज दिया.
इसके चलते स्कूल प्रशासन हरकत में आया और स्कूल को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया और तीनों स्टूडेंट के संपर्क में आए लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया. ये घटना मार्च में स्प्रिंग ब्रेक से ठीक पहले हुई है. इस घटना ने स्कूल के शिक्षकों को भी प्रभावित किया है. साथ ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.
बेसेल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने जताई नाराजगी
बेसेल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता साइमन के मुताबिक स्टूडेंट की ये हरकत माफी के लायक नहीं है और ना कोई छोटी बात है ये एक गंभीर अपराध है जो तीनों स्टूडेंट ने मिल कर किया है. साइमन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें क्लास के 25 बच्चों को क्वारंटाइन करना पड़ा है जिससे क्लास काफी प्रभावित हुई है.
बढ़ सकती हैं तीनों छात्रों की मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि फेक रिपोर्ट पेश करना गलत है इसलिए स्कूल प्रशासन तीनों स्टूडेंट के खिलाफ क्रिमिनल चार्ज लगा सकता है.
हालांकि छात्रों को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा पूरी दुनिया इस बीमारी से परेशान है और इन तीन स्टूडेंट्स ने इस बात का फायदा उठाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ेंः
कनाडाई लड़के ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 साल की उम्र में है सबसे लंबा दूध का दांत
आरोपों पर राफेल बनाने वाली फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट ने दी सफाई, ‘ना दी गई घूस ना हुई कोई गड़बड़ी’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)