Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में रविवार (6 अगस्त) को हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. दरअसल, यहां हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई, जिससे दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई हैं, 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 80 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु सिंध के नवाबशाह में पीपुल्स मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद
इस हादसे को देखते हुए पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सिंध के आंतरिक जिलों से ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, परिचालन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पटरियों से बोगियों को हटाने में समय लगता है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.
राहत और बचाव कार्य पर फोकस: महमूद रहमान
पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिलहाल ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है. दुर्घटना की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी जांच के लिए जल्द ही टीम गठित की जाएगी. उन्होंने मरने वालों की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. मृतकों में अधिकांश लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.