(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा- दोनेत्स्क और खारकीव में मिसाइल अटैक में मारे गए 300 यूक्रेनी सैनिक
Russia Ukraine Conflict: रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि दोनेत्सक में हुए हमले में यूक्रेन के 200 कर्मचारी मारे गए जबकि खारकीव में यूक्रेन के 100 सैनिक मारे गए.
Russia Ukraine War Update: रूस ने यूक्रेन के दोनेत्सक (Donetsk) में बम और मिसाइलें बरसाईं हैं. रूस ने खारकीव (Kharkiv) के उन इलाकों को भी निशाना बनाया है जहां उसकी सेना का घुस पाना नामुमकिन सा हो गया था. रूस के रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने दावा किया है कि ताजा हमलों में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है. इन हमलों में ना केवल यूक्रेन की सेना का निशाना बनाया गया है बल्कि उनकी गाड़ियों और सैन्य ठिकानों को भी तबाह करने का दावा किया गया. मत्रालय ने सबूत के तौर पर कुछ वीडियो भी जारी किए.
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दोनेत्सक में हुए हमले में यूक्रेन के 200 कर्मचारी मारे गए जबकि खारकीव में यूक्रेन के 100 सैनिक मारे गए. बता दें दोनेत्सक को लेकर दावा किया गया था विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है लेकिन इसके बाद यूक्रेन के सैनिकों ने विद्रोहियों को खदेड़ देने का दावा किया. वहीं दूसरी तरफ खारकीव पर रूस ने कई बार कब्जे का दावा किया और बाद में यूक्रेन की सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पीछे धकेल दिया.
‘हम अपना कोई क्षेत्र रूस को नहीं देंगे’
इस बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रविवार को कहा कि अगर रूस उसके कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में जनमत संग्रह के साथ आगे बढ़ता है, तो यूक्रेन या उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती है.
अपने रात के वीडियो संबोधन में, जेलेंस्की ने कहा कि कीव (Kyiv) रूस को कोई क्षेत्र नहीं देने की अपने रुख पर कायम है. ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमारे देश की स्थिति वही बनी हुई है जो हमेशा से रही है. जो हमारा है, हम उसमें से कुछ भी नहीं छोड़ेंगे."
यह भी पढ़ें: