बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला, 35 आम नागरिकों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर
बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई है.
![बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला, 35 आम नागरिकों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर 35 Civilians 80 Terrorists Killed In Double Burkina Faso Attack बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला, 35 आम नागरिकों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25090725/Burkina-Faso-Attack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 35 नागरिकों के साथ 80 आतंकवादी भी मारे गए हैं. देश के राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर ने इसकी जानकारी मीडिया को दी.
बता दें कि बुर्किना फासो एक ऐसा देश है जहां कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. वहां कई घटनाए होती रहती है. बुर्किना फासो के पड़ोसी देश माली और नाइजर हैं जहां अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं. इस पूरे इलाके में 2015 के आसपास आतंकी घटनाओं में इजाफा देखा गया.
As many as 35 civilians were killed after terrorists attacked a town in northern Burkina Faso on Tuesday, country's President Roch Marc Kabore said, adding that the ensuing clashes with security forces left 80 terrorists dead Read @ANI story | https://t.co/AYbn7slmsA pic.twitter.com/p8AWqvdg4l
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2019
बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्य़ादा संख्या महिलाओं की है. वहीं सेना के आठ जवान भी शहीद हो गए हैं. बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ने दो दिन का शोक घोषित किया है.
बीजेपी विधायक ने कहा- एक घंटे में हो सकता है CAA और NRC का विरोध करने वालों का 'सफाया'
CAA विरोध प्रदर्शन: यूपी के रामपुर में हुई हिंसा में आजम खान के करीबियों के शामिल होने का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)