नई दिल्ली: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 35 नागरिकों के साथ 80 आतंकवादी भी मारे गए हैं. देश के राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर ने इसकी जानकारी मीडिया को दी.


बता दें कि बुर्किना फासो एक ऐसा देश है जहां कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. वहां कई घटनाए होती रहती है. बुर्किना फासो के पड़ोसी देश माली और नाइजर हैं जहां अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं. इस पूरे इलाके में 2015 के आसपास आतंकी घटनाओं में इजाफा देखा गया.





बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्य़ादा संख्या महिलाओं की है. वहीं सेना के आठ जवान भी शहीद हो गए हैं. बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ने दो दिन का शोक घोषित किया है.


बीजेपी विधायक ने कहा- एक घंटे में हो सकता है CAA और NRC का विरोध करने वालों का 'सफाया'


CAA विरोध प्रदर्शन: यूपी के रामपुर में हुई हिंसा में आजम खान के करीबियों के शामिल होने का खुलासा