नए साल पर दुनिया भर में करीब 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं. यूनिसेफ ने ये आंकड़ा जारी किया है. यूनिसेफ की एक्जीक्यूटिव डारेक्टर हेनरीटा फोरे ने बताया कि एक जनवरी 2020 को दुनिया में 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे 67385 बच्चे भारत में जन्म लेंगे. 46299 बच्चे चीन में जन्म ले सकते हैं और लिस्ट में चीन का नंबर दूसरा हो सकता है.
अनुमान के मुताबिक पहला बच्चा फिजी में पैदा होगा और आखिरी बच्चा अमेरिका में पैदा होगा. आधे से अधिक बच्चों का जन्म आठ देशों में होगा.
साल के पहले ही दिन अमेरिका ने ईरान को दी धमकी, कहा- बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी
लिस्ट के मुताबिक भारत में 67385, चीन में 46299, नाइजीरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020, यूएसए में 10452, कांगो में 10247, इथोपिया में 8493 बच्चे जन्म लेंगे.
यूनिसेफ हर साल नए साल के दिन को इस रोज पैदा हुए बच्चों के लिए शुभ दिन के रूप में मनाता है. हालांकि दुनिया भर के लाखों नवजात शिशुओं के लिए, उनके जन्म का दिन बहुत कम शुभ होता है.
जिस स्कूटी पर बैठी थीं प्रियंका गांधी, उसके मालिक ने कहा- खुद भरूंगा चालान के पैसे
2018 में 2.5 मिलियन नवजात बच्चे अपने जन्म के पहले ही महीने में चल बसे. इनमें से अधिकतर बच्चे प्री मैच्योर बर्थ, डिलीवरी के वक्त आई परेशानियों, और इन्फेक्शन के कारण चल बसे. इन मौतों को रोका जा सकता था अगर सही वक्त पर सही इलाज मिला होता तो.
पिछले तीन दशकों में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. अपने पांचवें जन्मदिन तक सर्वाइव करने वाले बच्चों की संख्या पहले की तुलना में दोगुनी हो गई है. वहीं दूसरी ओर जन्म के पहले महीने में जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या 1990 में 40 प्रतिशत थी लेकिन 2018 में ये 47 प्रतिशत थी.
हेनरीटा ने कहा कि काफी अधिक माताओं और नवजात बच्चों की देखभाल नर्स या दाई नहीं करतीं और नतीजे काफी खतरनाक होते हैं.