Israel Museum: 4 साल के बच्चे ने तोड़ा इजरायल के म्यूजियम में रखा 3500 साल पुराना जार, जानिए इसकी खासियत
Israel Museum Jar: इजरायल के म्यूजियम में रखा ये जार राजा सोलोमन के युग से भी पहले का बताया गया. हेचट म्यूजियम ने कहा कि ये जार 1500 ईसा पूर्व का है.
3500 Year Old Jar: उत्तरी तटीय शहर हाइफा में अपने माता-पिता के साथ म्यूजियम में घूमने आए 4 साल के बच्चे ने 3,500 साल पुराने जार को तोड़ दिया. इस बच्चे ने जार के अंदर झांकने की कोशिश की ताकि पता चल सके कि उसमें क्या है? म्यूजियम की ओर से जारी एक बयान में कहा कि ये चीज संग्रहालय के एंट्री गेट पर मेटल स्टैंड से गिर गई और टूट गई.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हेचट म्यूजियम आम तौर पर अपनी अमूल्य पुरातात्विक चीजों को बिना किसी सुरक्षा घेरे के प्रदर्शित करता है. संग्रहालय ने कहा कि इस तरह से ऐतिहासिक वस्तुओं का अनुभव करने में “एक विशेष आकर्षण” है, क्योंकि विजिटर कलाकृतियों के लगभग उतने ही करीब हो सकते हैं जितने कि प्राचीन काल में उन्हें संभालने वाले लोग थे.
राजा सोलोमन के युग से भी पहले का था ये जार
म्यूजियम ने कहा कि यह दृष्टिकोण संस्था के संस्थापक डॉ. रूबेन हेचट के दृष्टिकोण के अनुरूप है. बच्चे के पिता ने बीबीसी को बताया, “उनके बच्चे ने घड़े को हल्का सा खींचा जिससे वह गिर गया.” यह जार 2200 से 1500 ईसा पूर्व के बीच का है, जो राजा डेविड और उनके बेटे और उत्तराधिकारी राजा सोलोमन के युग से पहले का है. संग्रहालय ने कहा कि इसकी विशेषताएं प्राचीन कनान से जुड़ी समान वस्तुओं से मेल खाती हैं, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें अब इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्र के हिस्से शामिल हैं.
क्या थी इस जार की खासियत?
संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. इनबल रिवलिन ने बुधवार को ईमेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, "पुरातात्विक खुदाई में इसी तरह के जार पाए गए हैं, लेकिन ज़्यादातर टूटे हुए या अधूरे पाए गए." हालांकि, हेचट संग्रहालय में प्रदर्शित जार बरकरार था और इसका आकार इसे संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर रखा गया एक प्रभावशाली खोज बनाता है."
ये भी पढ़ें; ये है दुनिया के सबसे खतरनाक सैनिक, 326 दिन बाद नर्क से निकाल लाए आपना आदमी