चार साल के बच्चे ने प्रेग्नेंट मां के चेहरे पर मारी गोली
बच्चे ने अपनी मां के चेहरे पर ये गोली जानबूझकर नहीं चलाई. घायल महिला का चेहरा बेहद बुरे तरीके से ज़ख्मी है. इसी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. रायन ने कहा कि महिला की हालत थोड़ी बेहतर होने के बाद उसे एक दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया.
वॉशिंगटन: अमेरिका से एक बेहद डरावनी ख़बर सामने आई है. यहां चार साल के एक बच्चे ने अपनी प्रेग्नेंट मां को गोली मार दी. बच्चे को बिस्तर के नीचे एक लोडेड गन मिली जिससे उसने अपनी मां के चेहर पर गोली मार दी. किंग काउंटी शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता रायन एबोट ने कहा कि घटना के दौरान 27 साल की ये महिला और उसका प्रेमी बिस्तर पर बैठकर टीवी देख रहे थे. इस दौरान उनके बेटे को गद्दे के बीच से बंदूक मिली और उसने गोली चला दी.
एबोट ने कहा कि बच्चे ने अपनी मां के चेहरे पर ये गोली जानबूझकर नहीं चलाई. घायल महिला का चेहरा बेहद बुरे तरीके से ज़ख्मी है. इसी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. रायन ने कहा कि महिला की हालत थोड़ी बेहतर होने के बाद उसे एक दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया. बच्चे के पिता ने कहा कि उसने सुरक्षा के लिहाज़ से ये बंदूक किसी से मांगी थी. बंदूका का रजिस्ट्रेशन भी गायब है.
वॉशिंगटन में बंदूक को लेकर नया कानून कहता है कि इसे रखने वाला अगर इसके सुरक्षा का ध्यान नहीं रखता तो उसके ख़िलाफ़ मामला चलाया जा सकता है. मामले की जांच जारी है. रायन ने कहा, "बंदूक रखने वाले हर व्यक्ति को हम बताना चाहते हैं कि बच्चे इन्हें खिलौना समझते हैं. इससे सबसे बड़ी सीख ये मिलती है कि बंदूक को लॉक करके रखना चाहिए ताकि किसी स्थिति में इसका ग़लत इस्तेमाल मत हो सके."
अमेरिका में बदूक आधारित हिंसा किसी बीमारी की तरह व्यापत हो गई है. बैंक से हॉस्पिटल और स्कूलों तक में होने वाले हमले में आए दिन कई जानें जाती रहती हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में अमेरिका में स्कूलों पर जो हमले हुए उनमें 113 जानें चली गईं. अमेरिकी शिक्षा से जुड़ी एक मैगज़ीन एडुकेशन वीक ने 2018 में स्कूल शूटिंग को ट्रैक करना शुरू किया था और इसके मुताबिक इस साल अमेरिका में ऐसी कुल 23 घटनाएं हुईं.
ये भी देखें
शारदा चिटफंड केस: CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव का बड़ा बयान