अजमन: दुबई से एक बेहद डरावनी ख़बर सामने आई है. यहां के अजमन में चार साल के बच्चे की जिस तरह से मौत हुई है उससे हर परिवार को सीख लेकर तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. मृतक बच्चा घर की वॉशिंग मशीन में फंस गया जिसमें बेहद गर्म पानी था. इसी में फंसने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.
इस घटना के दौरान बच्चा अपने चाचा और दादी के साथ था. अल रवांडा में ये सब एक विला में थे और इसी दौरान बच्चा लॉउन्ड्री रूम में घुस गया. बच्चा फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में घुसा और इसका दरवाज़ा बंद कर लिया. दरवाज़ा बंद करते ही मशीन का वाशर चलने लगा. ये ख़बर खलीज टाइम्स में पुलिस के हवाले से छपी है.
पुलिस ने कहा कि बच्चा उत्सुकता वश वॉशिंग मशीन तक पहुंचा और फंस गया जिसकी वजह से मशीन चलने लगी और बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मां जब उसे दादी के घर से ले जाने के लिए आई तो पाया कि वो वॉशिंग मशीन में मृत पड़ा है.
बच्चे का शरीर बाहर निकालने के लिए अंकल को मशीन का दरवाज़ा तोड़ना पड़ा जिसके बाद उसका शरीर बाहर निकाला जा सका. शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी देखें
देखिए देश-दुनिया की बड़ी और वायरल खबरें