Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस पर विराम नहीं लग सका है. रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं जिसमें 41 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी इस हमले की पुष्टि की है. रूसी मिसाइल हमले में 180 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.



मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जानकारी दी कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए है. बताया गया कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में कई लोगों को बचाए जाने की भी जानकारी दी गई है. 


मिसाइलों ने किसे बनाया निशाना?


यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि दो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने एक अस्पताल और एक शैक्षणिक संस्थान को निशाना बनाया है. जानकारी दी कि ये हमला इतना भीषण था कि शैक्षणिक संस्थान की एक इमारत नष्ट हुई है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'लोगों को आनन-फानन में आश्रयों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.'


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पोस्ट किया वीडियो संदेश


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो संदेश जारी किया. जेलेंस्की ने कहा, 'पोल्टावा में रूसी हमले की जानकारी मिली है. एक शैक्षणिक संस्थान और एक अस्पताल को निशाना बनाया गया है. मलबे में लोग दबे हुए थे. कई लोगों को बचाया गया है, 180 से ज्यादा लोग घायल हैं. मारे गए 41 लोगों के परिवारों के रिश्तेदारों और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. परिस्थिति की त्वरित जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'


'रूस को कीमत चुकानी होगी'


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'हमले के बाद से ही मदद कर रहे और लोगों की जान बचा रहे लोगों के प्रति आभारी हूं. रूस को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. दुनिया के उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं, जिनके पास इस आतंक को रोकने की शक्ति है.' जेलेंस्की ने अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइलों की जरुरत है, देरी होने का मतलब होगा और अधिक लोगों की मौत होना.


ये भी पढ़ें: कांगो में जेल तोड़कर भागने की कोशिश में 129 कैदियों की मौत, कुछ बने गोली का शिकार तो कई ने भगदड़ में गंवाई जान